English Gujarati Hindi Italian Marathi Portuguese Russian Tamil
Business

Intel announced to reintroduce free coffee and tea to boost staff morale

[ad_1]

Intel: इंटेल अपने कर्मचारियों के लिए मुफ्त कॉफी और चाय वापस लाने की योजना बना रहा है. इस साल के दौरान अपनी कॉस्ट कटिंग स्ट्रेटेजी के तहत कई कर्मचारी भत्तों में कटौती के बाद इंटेल को काफी आलोचना के दौर से गुजरना पड़ रहा था. दरअसल इंटेल के मूल्यांकन में गिरावट के बाद, कंपनी ने बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की रणनीति अपनाई. इसके साथ ही कंपनी कॉस्ट कटिंग रणनीति को भी लाई जिसके बाद कंपनी के वर्कप्लेस पर कॉपी-चाय जैसी सामान्य सुविधाएं भी बंद कर दी गईं थी.

अगस्त में इंटेल ने 15,000 कर्मचारियों को कंपनी से निकालने का ऐलान किया

अगस्त में इंटेल ने 15,000 कर्मचारियों को कंपनी से निकालने का ऐलान किया था. इसके लिए या तो उन्हें वॉलेंटरी सेपरेशन एग्रीमेंट या छंटनी के जरिए कंपनी से बाहर निकालने का ऐलान किया गया था. इसके साथ ही अगस्त में कंपनी ने ऐलान किया था कि वो अपने एंप्लाइज के कई बेनेफिट को बंद कर रही है. इसमें से इंटरनेट, फोन और ट्रैवल की लागत या भत्तों को बंद करने की घोषणा कंपनी ने की थी. 

छंटनी के तीन महीने बाद कंपनी का नया ऐलान

अब छंटनी का कदम उठाने के तीन महीनों बाद इंटेल ने नई घोषणा की है. इस चिप मैन्यूफैक्चरर ने ऐलान किया है कि वो कार्यसथलों पर फ्री पेय यानी चाय-कॉफी की सुविधा अपने एंप्लाइज को फिर से देने जा रही है. इसके पीछे कंपनी का मकसद है कि एंप्लाइज का मनोबल ऊंचा रखा जाए. 

अपने इंटरनेल मैसेज में कंपनी ने कहा है कि “कंपनी के कर्मचारियों के आराम और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए ऐसे पर्क वापस लाने जा रही है. भले ही कंपनी अभी भी लागत के मोर्चे पर जूझ रही है, लेकिन हम समझते हैं कि छोटे-छोटे आराम हमारे डेली के रूटीन में बड़ी भूमिका निभाते हैं. हम जानते हैं कि ये छोटा कदम है लेकिन हमें उम्मीद है कि ये हमारे वर्कप्लेस कल्चर को सपोर्ट करने में अहम भूमिका निभाएंगे.”

ये भी पढें

Air India-Vistara Merger: एयर इंडिया-विस्तारा के मर्जर से ठीक पहले सिंगापुर एयरलाइंस का बड़ा ऐलान, जानें क्या

[ad_2]
Source link

Shamim

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर , आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में हमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं प्रधान संपादक कुमार दीपक और मेरे सहयोगी अब 24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button