English Gujarati Hindi Italian Marathi Portuguese Russian Tamil
Business

Stock Market Holiday on 20 November due to Assembly Elections 2024 in Maharashtra

[ad_1]

Stock Market Holiday: भारतीय शेयर बाजारों में आने वाली 20 नवंबर 2024 को बुधवार के दिन छुट्टी रहेगी और स्टॉक मार्केट में बीएसई और एनएसई पर कोई कामकाज नहीं होगा. शेयर बाजार में अवकाश का ऐलान महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के उपलक्ष्य में किया गया है. शेयर बाजार ने इस बात की आधिकारिक जानकारी दे दी है.

करेंसी मार्केट और कमोडिटी एक्सचेंज पर भी कारोबारी अवकाश

स्टॉक मार्केट के दोनों एक्सचेंज यानी बीएसई और एनएसई पर शेयर बाजार में अवकाश रहेगा और इस दिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते एक्सचेंज पर कामकाज नहीं होगा. करेंसी मार्केट और कमोडिटी एक्सचेंज पर भी कारोबार का अवकाश रहेगा. 

20 नवंबर को मुंबई में राजनीतिक हलचल के चलते व्यस्त रहेंगे मुंबईकर

इसी दिन झारखंड विधानसभा चुनाव भी होंगे और उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा उपचुनाव का ऐलान हो चुका है. वैसे शेयर बाजार में छुट्टी इसलिए दी गई है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जहां से स्टॉक एक्सचेंज संचालित होते हैं, वहां चुनावी दिन है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 20 नवंबर को राजनीतिक हलचल रहेगी और इसी कारण से वित्तीय कामकाज को थोड़ा विराम देने की कोशिश की गई है जिससे सभी मुंबईकर और महाराष्ट्र के वासी अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें. 

नवंबर में 12 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार

नवंबर में शेयर बाजार कुल 12 दिन बंद रहने वाला है और इसका कारण है त्योहारों और विशेष छुट्टियां. शुक्रवार 1 नवंबर को दिवाली के उपलक्ष्य में स्टॉक मार्केट में छुट्टी थी. इसके बाद 15 नवंबर शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के चलते शेयर बाजार में अवकाश रहेगा. इसके बाद 20 नवंबर को बुधवार के दिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दिन शेयर बाजार बंद रहेगा. वहीं महीने के सभी शनिवार और रविवार को मिलाकर नवंबर में कुल 12 दिनों का शेयर बाजार अवकाश शामिल हो रहा है.

NSE पर जारी हुआ अवकाश का नोटिफिकेशन

एनएसई पर एक्सचेंज की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि “आगामी बुधवार 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के उपलक्ष्य में ट्रेडिंग अवकाश जारी रखा जाएगा.” जानकारी के लिए बता दें कि 288 सदस्यों वाली विधानसभा में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को काउंटिग यानी वोटो की गिनती होगी.

ये भी पढ़ें

Indian Top philanthropist: ना मुकेश अंबानी ना गौतम अडानी, अजीम प्रेमजी भी नहीं, ये हैं भारत के सबसे बड़े दानदाता

[ad_2]
Source link

Shamim

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर , आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में हमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं प्रधान संपादक कुमार दीपक और मेरे सहयोगी अब 24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button