English Gujarati Hindi Italian Marathi Portuguese Russian Tamil
Business

Swiggy IPO Day 3 issue subscribed 3.59 times but GMP Is not so good

[ad_1]

Swiggy IPO Day 3: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी के आईपीओ का आज तीसरा और आखिरी दिन था. ये सब्सक्रिप्शन के आधार पर तो प्राइमरी मार्केट में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई है और इसका आईपीओ आज 3.59 गुना सब्सक्राइब होकर ही बंद हो पाया है. इस आईपीओ के दूसरे दिन तक इसको लेकर रिस्पॉन्स ठंडा था लेकिन आज आखिरी दिन ये रिटेल और क्यूआईबी कोटा पूरा भरने के बाद 3.59 फीसदी तक सब्सक्राइब होकर बंद हो पाया है.

स्विगी का आईपीओ 11,300 करोड़ रुपये (11,327.43 करोड़ रुपये) की बुक बिल्ट वैल्यू का पब्लिक इश्यू था. ये आईपीओ 4499 करोड़ रुपये के 11.54 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 6,828.43 करोड़ रुपये के 17.51 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल का कॉम्बिनेशन है. 

स्विगी के आईपीओ का प्राइस बैंड 

स्विगी के आईपीओ का प्राइस बैंड 371 रुपये से लेकर 390 रुपये तक का था. इसके पब्लिक इश्यू के आखिरी दिन इसका रिटेल और क्यूआईबी कोटा तो पूरा भर गया है लेकिन इसका गैर संस्थागत निवेशकों का कोटा पूरी तरह सब्सक्राइब नहीं हो पाया है.

स्विगी के आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर स्विगी के वैल्यूएशन 95,000 करोड़ रुपये का है. इसकी तुलना जाहिर तौर पर इसके सबसे बड़े कॉम्पीटीटिर जोमैटो के साथ होती है. ये कंपनी जुलाई 2021 में आईपीओ को लाकर पब्लिक कंपनी बनी थी और इसका करेंट मार्केट वैल्यूएशन कुल 2.25 लाख करोड़ रुपये का है. 

स्विगी के GMP का क्या है हाल

स्विगी का ग्रे मार्केट प्रीमियम देखें तो ये 1-2 रुपये के GMP पर चल रहा है और इसके आधार पर एक्सचेंजों पर इसकी लिस्टिंग 0.2-0.5 फीसदी पर हो सकती है.

फूड डिलीवरी एंड ग्रोसरी के मार्केट में स्विगी के पास बाजार हिस्सेदारी के तौर पर कुल 34 फीसदी हिस्सा है और ये जोमैटो के 58 फीसदी मार्केट शेयर के पीछे है. वहीं क्विक कॉमर्स के क्षेत्र में जोमैटो ब्लिंकिट के पास 40-45 फीसदी हिस्सेदारी है और स्विगी इंस्टामार्ट के पास 20-25 फीसदी हिस्सेदारी है.

ये भी पढ़ें 

Stock Market Closing: बाजार की वीकली क्लोजिंग गिरावट पर, सेंसेक्स 79,500 के नीचे-निफ्टी 24148 पर बंद

[ad_2]
Source link

Shamim

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर , आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में हमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं प्रधान संपादक कुमार दीपक और मेरे सहयोगी अब 24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button