Stock Market Opening today Sensex in decline mode Nifty tanks 115 points Bank Nifty down

[ad_1]
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज की शुरुआत तो तेजी के साथ हुई थी लेकिन इसकी ओपनिंग के तुरंत बाद ये गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स ओपनिंग मिनटों में ही 329.28 अंक या 0.41 फीसदी गिरकर 79,212 के लेवल पर आ गया है और निफ्टी 115 अंक टूटकर 24,083.80 के लेवल तक आ गया है. आज पेज इंडस्ट्रीज का शेयर 2.5 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
बैंक निफ्टी और बीएसई का मार्केट कैप जानें
बैंक निफ्टी ओपनिंग में ही 100 अंक से ज्यादा लुढ़क गया है. बीएसई का मार्केट कैप 447.19 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इसमें कुल 3274 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1399 शेयरों में तेजी है और 1789 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
कैसी रही बाजार की शुरुआत
बीएसई का सेंसेक्स 70.11 अंक चढ़कर 79,611.90 के लेवल पर खुलने के साथ कामयाब रहा है वहीं एनएसई का निफ्टी मामूली 8.35 अंक चढ़कर हरे निशान पर 24,207 के लेवल पर ओपन हुआ है.
आज के शेयर बाजार की खास बातें
वोडाफोन आइडिया 8 रुपये के नीचे फिर से फिसल गया है. इंफोसिस की तेजी एक फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ है. मिडकैप आईटी सेक्टर में आज अच्छा रुझान देखा जा रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का ताजा अपडेट
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 8 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, सन फार्मा, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक और नेस्ले के शेयरों में मजबूती देखी जा रही है. गिरने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज करीब 1 फीसदी नीचे है और टाटा मोटर्स 0.95 फीसदी की गिरावट पर है. आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक में भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 19 शेयरों में गिरावट हावी है. टॉप गेनर्स में विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, हिंडाल्को और बजाज ऑटो के शेयर शामिल हैं और टॉप गेनर्स में ट्रेंट, बीपीसीएल, कोल इंडिया, श्रीराम फाइनेंस और डॉ रेड्डीज के शेयरों के नाम शामिल हैं. सेंसेक्स-निफ्टी का ये अपडेट सुबह 9.55 बजे का है.
ये भी पढ़ें
HDFC Bank Loan Costly: एचडीएफसी बैंक के चुनिंदा लोन महंगे, MCLR बढ़ाकर महंगी कर दी EMI
Source link



